May 12, 2016

सफेद पानी ( ल्यूकोरिया )

स्वेतप्रदर, ल्यूकोरियाइस  या सफेद पानी ये सब एक ही रोग के नाम हैं।  स्वेत प्रदर महिलाओं में होता है। इस रोग में महिलाओं के योनि मार्ग से सफेद, चिपचिपा गाढ़ा स्राव बाहर निकलने लगता है। यह समस्या मध्य उम्र की भारतीय महिलाओं की एक आम समस्या हो गई है।
    बैसे तो ये आम बात है  परन्तु यदि श्राव अधिक मात्रा में बहने लगता है तो स्थिति चिंता जनक हो जाती है। इस स्थिति में हमें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

--:सफ़ेद पानी रोग लक्षण:--

हाथ-पैरों में दर्द।

कमर में पीड़ा होना ।

पिंडलियों में खिंचाव होना |

शरीर भारी रहना।

चिड़चिड़ापन रहना।

योनि स्थल पर खुजली होना।

चक्कर आना

कमजोरी बनी रहना

--: स्वेत प्रदर रोग के कारण :--

उत्तेजक कल्पनाएं।

अश्लील वार्तालाप।

सम्भोग में उल्टे आसनो का प्रयोग करना।

सम्भोग काल में अत्यधिक घर्षण युक्त आघात।

रोगग्रस्त पुरुष के साथ सहवाससहवास के बाद योनि को स्वच्छ जल से न धोना ।

बार-बार गर्भपात कराना भी सफेद पानी का एक प्रमुख कारण है।

घरेलु उपचार

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation