Apr 22, 2017

भविष्यवाणी : 13 मई से हो सकता है तीसरा विस्व युद्ध


Third world war
दुनिया के कई शक्तिशाली  देशों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है  विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की जा चुकी है बताया यह जा रहा है की जिस  व्यक्ति ने 2015 में ट्रम्प के जितने की भविष्यवाणी की थी उसी ने साफ़ किया है की दुनिया तीसरे बिश्वयुध के पास खड़ी है। क्लेयरवायंट होरोसिओ विलियगस के अनुशार 13 मई को तीसरा विश्वयुद्ध हो सकता है । विलियगस के अनुशार तीसरे विश्वयुद्ध का जिम्मेदार डॉनल्ड ट्रम्प को बताया जा रहा है । 
  
क्या हो सकती है बजह

अमेरिका रूस चीन और दक्षिण  कोरिया के बीच आपस में बढ़ता तनाव तृतीय विश्वयुद्ध की बजह माना जा रहा है।

विलियगस ने एक पत्रिका के माध्यम से लोंगो को जानकारी की दी है कीदेशों के आपसी तनाव की बजह से धरती पर फिर परमाणु युद्ध होगा । उन्होंने कहा है की इस युद्ध से लाखों की संख्या वेगुनाह जानवर और मनुष्य की मौत होगी। दुनिया में ऐसे कई देशों के नाम भी मिट जाएंगे।


कब होगा युद्ध


विलियगस ने तृतीय विश्वयुद्ध के प्रारम्भ होने की तारीख 13 मई बताया है। उन्होंने कहा है की विश्व नेता सीरिया पर हमला करेंगें। जो विश्वयुद्ध का मुख्य कारण होगी ।



No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation