Apr 14, 2017

कुलभूषण मामला : बुरा फंसा पाकिस्तान


के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण को अदालत में पाक सैन्य कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद देश और
कुलभूषण मामला
विदेश में उठने वाले सवालों से पाक की बोलती बंद हो गई ।  भारत ने पाक को साफ़ कर दिया है की यदि पाकिस्तान ने इस तरह का कोई भी कदम उठाया तो इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहे इस बात को सुनकर पाक के हुकमरानों की रातों की नींद भी उडी हुई है। हालांकि पाकिस्तान के पास जादव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत भी नहीं है।
     
           मीडिया की खबरों के मुताबिक अमेरिका ने पाक को हिदायत दी है की किसी के साथ अगर ना इन्साफी हुई तो वह समझ ले। अमेरिका ने कुलभूषण पर
बुरा फंसा पाक
आरोप लगाने बाले सभी सबूतों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है कहा है की वे सबूत जिस पर जादव को गुनेगार साबित किया जा सकता है पर्याप्त नहीं है। अमेरिका की बात सुन पाक के होश उड़े हुए हैं। नमाज शरीफ के पैरों तले जमीन खिसक गई है।

             आपको बतादें की अमेरिका में पाकिस्तान की एंट्री पर   वैन है । उर अगर पाकिस्तान इस तरह की कोई हरकत करता है तो वह एक दम अलग थलग हो जायेगा।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation