Dream yoga |
बाइक निर्माता कम्पनी honda ने अपनी 110cc बाइक DREAM YOGA को बीएस -IV मानकों के अनुरूप भारतीय बाजार में उतारा है। बाइक में कई फीचर में honda ने बदलाब किये हैं । आइये जानते हैं new honda dream yoga में क्या क्या फीचर होंगे।
New dream yoga में CD110 DX वाला 109.19cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 7500rpm
और 9.09nm का टॉर्क जनरेट करता है। न्यू dream yoga में 4 speed गियर बॉक्स उपलब्ध है।
New dream yoga |
फीचर्स
बाइक के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल सस्पेशन लगाए गए हैं। बाइक का वजन 109 kg है। कंपनी ने बाइक का फ्यूल टैंक की क्षमता 8 लीटर का दिया है।
कलर
ड्रीम युगा में ब्लैक, रेड, हैवी ग्रे, स्पोर्टी रेड, वाइट और ब्लैक के साथ ब्लू मेटलिक कलर्सकॉम्बिनेशन उपलब्ध है। आप अपनी पसन्द के अनुशार इनमें से चुन सकते है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation