Apr 30, 2017

UPCOMING HONDA NM4

Upcoming Honda nm4
HONDA NM4 


Japani company  Honda two Wheeler भारतीय बाजार में  अपनी नई बाइक लॉन्च करने करी घोषणा कर दी है।  बताया जा रहा है कि honda nm 4 की वापसी की तैयारी कर रही है।  honda nm4  बाइक एक क्रूज बाइक होगी जो 2018 तक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए तैयार होगी।
Honda ने nm4 bike में 670cc का liquid cooled engine दिया गया है। इसके साथ ही इस बाइक में फलीट फॉर्वार्ड कॉकपिट ओर मोटरसाइकिल लाइट हैंडलिंग के लिए लो स्लंग के साथ कार्बन फाइबर दिया गया है। इस बाइक में आप पैसेंजर सीट को आसानी से कनवर्ट कर सकते हैं।


Honda nm4 bike
Nm4


 कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।  सबसे पहले यह  2014 में ओसाका मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश की गई थी।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation