Translate

Apr 22, 2017

Flying car : कार जो आसमान का सफर कराये

What is flying car
Flying car
क्या आपने कभी कल्पना की है की हमारे पास एक ऐसी कार हो जो ट्रैफिक में न खड़ी रहे । ज्यादा ट्रैफिक होतो कार में बैठ कर हवाई यात्रा कर सकें । लेकिन महज  अभी तक तो यह केवल कल्पना थी । लेकिन यह कल्पना आने वाले खुछ सालों में हकीकत में बदलने वाली है।
   उड़ने वाली कार का सपना पूरा करने की लिए airomobile company ने प्री-आर्डर लेना शुरू कर दिया है। खुछ समय पूर्व उड़ने बाली कार को बिक्री के लिए लाने के 2017 का वादा किया था। लेकिन खबरों के अनुशार अब इसकी डिलेवरी 2020 तक हो सकेगी।

New Avenger 400 


Flying car 
ट्रैक्टर अब सस्ते दामों में 

कार के बारे में abute airomobile car  
Flying car  की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इसकी रेंज 700 कम है। और जमीन पर यह 160 km/h की रफ़्तार से जबकि आसमान में 360 km/h की speed से उड़ सकती है। यह normal कार से flying car बनने में मात्र 3 मिनट का समय लगाती है और आसमान में हवा से बातें करने लगती है। एक बार fuel tank full कराने के बाद आप 900 किमी की यात्रा आसानी से कर सकते हैं। कार को इस तरह से बनाया गया कि खराब मौसम के चलते इस में सवार लोगों को किसी नही कठिनाई का सामना न करना पड़े। emergency landing के लिए कार में पैराशूट भी दिया जायेगा। जो समय आने पर काम आ सके
      
भविष्यवाणी : तीसरे विश्वयुद्ध की

अगर बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाये तो यह  1.3 मिलियन डॉलर (तकरीबन 8 करोड़ रुपए) हो सकती  है ।

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...