May 16, 2017

कैसे मिलेगा ज्यादा माइलेज ?

तेजी से बढ़ रही वाहनों की संख्या से शहर में ट्रैफिक की समस्या और पेट्रोल डीजल के लगातार आसमान छूते दाम हर

कोई अपनी कार या बाइक का माइलेज अच्छा चाहता है। शहर में बढ़ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से हमारे वाहन के माइलेज पर असर पड़ता है। हम चाहते हैं की हमारे कार या बाइक अच्छा माइलेज दे पर हम वह फॉलो नहीं करते जो हमें करने चाहिए। 
     दोस्तों आज हम आपको ऐसे तरीक़ों के बारे में बताना चाहते हैं जिन्हें फॉलो करने से आपके वाहन का माइलेज अच्छा करने के साथ साथ पेट्रोल या डीजल पर खर्च करने वालों पैसों में से भी बचत कर सकते हो। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बात रहें जिनका फॉलो आपको करना होगा।

माइलेज का बाप 
BMW सुपर बाइक 
  1. गाड़ी चलते समय एक्सीलेटर को कम ज्यादा बार बार न करें । ऐसा करने से फ्यूल की अधिक मात्रा खर्च होती है
  2. बार बार क्लच का इस्तेमाल न करें
  3. गाडी में एक्स्ट्रा वजन की वस्तुएं न रखें।
  4. गाड़ी चलते समय ट्रैफिक जाम होने बालों रास्तों का ध्यान रखें  उन रास्तों का इस्तेमाल न करें जहाँ अधिक ट्रैफिक होता हो ।
  5. सिंगलन पर या जाम में खड़े होने पर इंजन ऑफ कर दें
  6. वाहन की समय से सर्विस कराते रहें। जिससे इंजन स्मूथ चले और माइलेज भी अच्छा दे।
  7. टायर में हवा का दबाव टायर की क्षमता के अनुशार रखें टायर में हवा का प्रेशर कम होने से वाहन के इंजन पर काफी दबाव पड़ता है। 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation