May 7, 2017

Electric bikes :एक बार चार्ज करने पर चले 800km


Charge bike ,


एक ऐसी बाइक जो एक बार चार्ज करने के बाद सैकड़ों किलोमीटर तक जाये । जिसमें पेट्रोल की जरूरत न हो और न न ही pollution  का खतरा । जी हाँ दोस्तो आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी बाइक की जो अपने मोबाइल की तरह ही चार्ज होगी। 



अमेरिकन electric bike company एक ऐसी electric bike का निर्माण कर रही है । जो एक बार चार्ज करने पर 800 km तक का सफर करे । ऐसी high speed sports bike अब लोगों की जरूरत बनती जा रही हैं । खबरों के अनुशार माना जा रहा है कि यह बाइक हल्की होगी ।




मिडिया में आ रही रिपोर्ट के मुताबिक lightning motorcycle company के हेड Hatfield  ने एक इंटरव्यू में  कहा है आने वाले कुछ समय में हम एक ऐसी ही बाइक को lunch करेगें जिसकी battery life लंबी हो और ज्यादा दूरी तय कर सके। उन्होने बताया है की यह एक ऐसी बाइक होगी जिसकी पॉवर पेट्रोल बाइक जीतनी ही होगी 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation