Hero hastur |
भारत में बढ़ते एडवेंचर बाइक के शौकीनों के लिए हीरो जल्द ही अपनी नई बाइक hastur की तैयारी में है। पिछले कई सालों में एडवेंचर बाइक का क्रेज बड़ा है । hiro की बाइक को पसंद करने बाले लोंगो के जल्द ही Hiro hustur 620 cc के रूप में नया तोहफा दे ने वाली है।
New hastur 620cc |
मिडिया में मिली खबरों के अनुशार हीरो ने अपनी new hastur में 620 किसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है । जो 78.9 की पॉवर और72nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में कंपनी ने 6स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स दिया है । बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 240 kmph है । new 620 cc hastur 0 से 100 तक की स्पीड हासिल करने में मात्र 3.8 सेकण्ड का समय लेती है।
Hastur 620cc |
Hastur 620cc fiture and price
कंपनी ने इस बाइक में एलाय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हैं। प्रोजेक्टर हेड लाइट और कलर कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय बाजार में सितम्बर 2017 तक 4 lakh रुपए की कीमत में उपलब्ध होगी
यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो प्लीज शेयर करें।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation