May 28, 2017

Honda navi : number1 in selling

Honda navi 2017


Honda की navi bike ने बिक्री के मामले में नंबर 1 पर है । यह बाइक आमतौर पर बाइक व स्कूटर की तरह दिखती है । हौंडा की नवी बाइक कस्टमर को काफी पसन्द आई है। two wheeler में बाइक बिक्री रिपोर्ट की मानें तो नवी को लोगों ने हाथों हाथों लिया है। 

इंजन 
honda ने अपनी navi बाइक में 125cc का aircooled engine दिया है जो 9.38bhp की पॉवर के साथ 10.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। navi में कंपनी ने ऑटोमेटिव गियरबॉक्स दिया है। 

अन्य    

हौंडा ने नवी में  डेटाइम एलईडी दी हैं कहा जा रहा है कि होंडा नवी की सफलता के बाद कंपनी इस बाइक को भारत में उतारने के लिए तैयार है। नवी का कुल वजन101बताया जा रहा है।  बाइक  की price की बात करें तो इसकी प्राइस 45318INR एक्स शोरूम मुंबई है। यह बाइक की टॉप स्पीड 81kmph




आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी कृपया कॉमेंट बॉक्स में लिखें 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation