May 31, 2017

Hyundai i20 facelift

Hyundai i20 facelift vergene
I20 की बिक्री की सफलता के बाद Hyundai ने i20 का नया अवतारi20 facelift भारत में लॉन्च किया है। hyundai ने elight i20 को अपडेट कर यह i20facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। एलीट आई20 में इंटीरियर के साथ बाहर भी बहुत सारे बदलाव किये गए हैं। कपंनी ने i20 facelift की डुअल टोन में लॉन्च किया है। 
Facelift variant


Engine i20 facelift
Hyundai ने i20 facelift को डीजल व पेट्रोल वैरियंट दौनों में ही उतारा है।  कंपनी ने 1.4लीटर crdi डीजल इंजन जो 1396 cc का है। i20 facelift का डीजल इंजन 88.73bhp की पॉवर के साथ  219.7nm का टॉर्क जनरेट करता है । तो वहीँ  1.2 लीटर पेट्रोल vtvt इंजन दिया है जो 81.83bhp की पॉवर और 114.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है। डीज़ल इंजन में 6मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स और पेट्राल में 4मैनुअल ट्रान्समिशन गियरबॉक्स दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुशार कंपनी ने डीजल वाले वैरियंट में ऑटोमेटिव गियरबॉक्स भी दिया है।

Price and seating capacity

5 seater I20 facelift के price की बात करें अलग अलग प्रदेश में कार की अलग अलग price है । कम से कम 5.5 लाख रुपये से 9.5 लाख तक रखी गई । 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation