Jan 27, 2019

नया टेक्नोलॉजी : अब आपके इसरों से चलेगा मोबाइल ( Project Solly )


मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। एक दशक पूर्व लोग कीपैड वाला मोबाइल यूज करते थे। धीरे धीरे मोबाइल फोन में टेक्नोलॉजी का विकास होता ही जा रहा है। कीपैड के बाद टचपैड और अब उसके बाद आपके इसारे को समझनेवाली टेक्नोलॉजी भी जल्द मोबाइल में आने वाली है।
Project Solly
        सूत्रों के मुताबिक टचस्क्रीन टेक्नोलॉजी अब पुरानी होती जा रही है। स्मार्टफोन में पुरानी होती जा रही टच टेक्नोलॉजी की जगह आपके इशारों से चलने वाली टेक्नोलॉजी आने वाली है।
    आपको बतादें स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी google अब इशारों से चलने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। google ने इस टेक्नोलॉजी पर हो रहे रिसर्च का नाम "Project Solly" रखा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही Project Solly पर काम पूरा होने वाला है। 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation