May 27, 2019

Realme 3 pro अब मिलेगा Offline, क्या होंगे features?

Opp की sub brand Realme   अपने Realme3 pro को 28 मई से offline retail Store उपलब्ध कराने जा रहा है। realme 3pro देश में लगभग 8000 से अधिक स्टोर पर उपलब्ध होगा।
     Smartphone Realme 3pro Carbon Grey, Nitro Blue and Lighting purple कलर में स्टोर से खरीद सकेंगें। 
Realme 3 pro
क्या होंगे फ़ीचर ( what is features )
Realms 3pro में 6.3 inch की Full HD ( 2340×1080p) नौच Display के साथ कॉर्निंग गोरिल ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया है। Realme 3pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 और GPU अड्रेनो
Realme 3pro Smartphone Features
616 के साथ मार्किट में उपलब्ध कराया जा रहा है। गेम खेलने वालों के लिए Realme 3pro में कंपनी ने हाइपरबूस्ट 2.0 Technology को शामिल किया है। साथ ही इसमें HDR 4K playback जैसे फ़ीचर सामिल है।
    Realme 3pro में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मोबाइल में जान डालने के लिए Realme 3pro में कंपनी ने 4045Mh की बैटरी बैकअप दिया है।
क्या है, कीमत? ( what is price Realme 3pro)

कंपनी ने Realme 3pro भारतीय बाजार में ऑफ़लाइन मिलेंगे। जिनकी कीमत की बात करें तो 4GB RAM 64GB ROM की कीमत 13999 रुपये है।  वहीं 6GB RAM और 64 GB ROM वैरियंट की कीमत 15999 रुपये तो वहीं 6GB RAM 128 ROM की कीमत 16999 रुपये है।

3 comments:

  1. Yashbhai offline ka address please send kariye na

    ReplyDelete
    Replies
    1. Pacific Mall, New Delhi पर उपलब्ध होगा।लेकिन जल्द ही भारतीय बाज़ार में लगभग 8000 से अधिक रिटेल स्टोर पर होगा।

      Delete

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation