Jan 12, 2020

Train में नयी सुविधा, चार्ट बनाने के बाद भी सीट हो सकती है कन्फर्म जाने कैसे ........

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए, अपने सभी रिजर्वेशन यात्रियों को बड़ी राहत दी है | अगर आप ज्यादातर रेलयात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है | अगर आप रेलवे में टिकिट बुकिंग करने के बाद अपनी सीट के कन्फर्मशेन को लेकर चिंतित हैं, तो आपको रेलवे ने बड़ी राहत दी है | Indian Railway ने अब  Reservation Chart को Online दिखाना शुरू कर दिया है | रेल यात्रा करते समय अब आप रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद खाली ,बुक्ड और आंशिक रूप से Booked Berth की जानकारी इसके जरिए ले सकते हैं |

क्या होगा फायदा ?
visit: https://www.irctc.co.in/online-charts/  पर यात्री अपने रेलवे चार्ट बनने के बाद ट्रेन में कोई सीट खाली है या नहीं , इसके बारे में पता कर सकेंगें | पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है, जबकि दूसरे चार्ट को ट्रेन प्रस्थान करने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है | दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव प्रदर्शित होगा |

online chart IRCTC


Train में खाली सीट कैसे देखें 

1 .IRCTC वेबसाइट में लॉगइन करें या App में लॉग इन करें 
२. Chart / Vecancy  विकल्प पर क्लिक करें । आप जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे, एक नया वेबपेज खुलेगा।
3 . आपको यात्रा का विवरण, ट्रेन नंबर, यात्रा की तिथि तथा बोर्डिंग स्टेशन देने जानकारी भरें | ये सारे विवरण डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' ऑप्शन पर क्लिक करें|
4. अब आप रिजर्वेशन चार्ट को  भी देख सकेंगे | श्रेणी तथा कोच आधार पर खाली सीटों को देख सकते हैं |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation