Jan 6, 2020

whatsapp message recover कैसे करें स्टेप - स्टेप जानें

दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर Messenger whatsapp का इस्तेमाल संदेश भेजने के लिए करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है | लोगों की पहली पसंद whatsapp के जरिये लोग अपने से दूर रहने के बाद भी उनके सम्पर्क में हैं| whatsapp के जरिये आज कल लोग जरुरी doc. भी भेजते हैं|  whatsapp में कई बार जरुरी Message delete हो जाते हैं | और हम सोचने लगते हैं, अब क्या करें?
whatsapp delete message kaise padhe

   आपको बतादें की अगर आप अपना Message द्वारा से वापस पाना चाहते हैं| आपकी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं|  तो अपने whatsapp को google drive से लिंक कर लीजिये | जिससे आप आपके whatsapp के delete chats को वापस पा सकते हैं|

whatsapp को google Drive से लिंक कैसे करें?

  1. whatsapp को गूगल ड्राइव से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को जीमेल से लॉग इन करना होगा|
  2. इसके बाद whatsapp सेटिंग में जायें
  3. chat backup में जाएँ
  4. google drive settings पर click करें
  5. Back up to google drive पर क्लिक करे
  6. backup  time सेट करें
  7. गूगल अकाउंट जोड़ें
  8. Backup over चेक करें


google drive से whatsapp recovery कैसे करें?

  • chat delete हो गया हो, तो whatsapp delete कर दें|
  • अब whatsapp play store से दोबारा install करें|
  • अपने पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें
  • जैसे ही आप प्रोसेस को पूरा करंगे, आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा|
  • restore को टेप करें, अब आप massege के Restore होने का इंतजार करें|
  • आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.


                       ---------------दोस्त आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी| हमें बताएं - --------

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation