Mar 31, 2020

दरियादिली : कुछ तस्वीर ऐसी भी



corona affect in india



जो हम आपको तस्वीरें दिखने जा रहे हैं | वो सायद आपको अच्छी जरुर लगेंगी | सोचता हूँ की कुछ चन्द  लोगों की बजह से उनकी छवि को धूमिल किया जाता है | इस समय देश कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन है | परिस्थितियां ऐसी हैं की लोगों के पास न काम है और न पैसा | जहाँ तक कि एक वर्ग ऐसा भी है | जिसके पास खाने को अन्न नहीं है | ऐसे वक्त में आप इन तस्वीरों को जरुर देखें |
corona doctor
ड्यूटी से आने के बाद  घर के बहार बैठे डॉक्टर 
 
Ahmedabad police image
  इसे में हमारे देश की पुलिस और डॉक्टर अपने परिवार से दूर रहकर हमारी सेवा में हाजिर हैं | कुछ तस्वीरें लगातार सोसल मीडिया में वाइरल हो जाती हैं जिनक कोई अर्थ नहीं होता है | इसे में इन तस्वीरों को सोसल मीडिया पर देख कर मेरा मन आपके साथ शेयर करने को किया | में उन सारी तस्वीरों को इक्कठा कर आपसे शेयर कर रहा हूँ |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation