Apr 19, 2020

कम मेडिकल सुविधा होने के बाद भी, कोरोना वायरस को मात दे रहा यह देश |



bhutane coronavirus update
Bhutan Gate 

इस समय दुनिया कोरोना महामारी के आगे घुटने टेक चुकी | वहीँ प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया पर पुरे दिन कोरोना वायरस या covid 19 ही दिखया जा रहा है | सुबह से लेकर शाम तक  कोरोना पर डिबेट चलते रहते हैं | कोरोना वायरस ने इतने लोगों की जान गई कोरोना से इतने लोग संक्रमित हुए | मीडिया करे भी क्यों नहीं क्योकिं दुनिया का प्रमुख मुद्दा इस समय कोरोना वायरस ही है | लेकिन कुछ मद्दे ऐसे भी हैं जिनपर डिबेट होना जरुरी है | भारत में covid 19 के  धीरे धीरे केस बढ़ रहें है या हमारे देश में covid19 के टेस्ट कम हो रहे हैं |  देश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए मुख्य हथियार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना की स्क्रीनिग भी है | फ़िलहाल देश में कोरोना की स्क्रीनिंग बढाने की जरुरत है | हालाँकि प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रेल को जनता को संबोंधित करते हुए देश में मेडिकल सुबिधाओं के बारे में भी बताया था |

यह भी पढ़िए -



हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बतायेंगें जहाँ कम मेडिकल सुविधा होने के बाद भी कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल कर रहा है |

जी हाँ आज आपको इसे देश के बारे में बता रहे हैं जो विश्व की सबसे छोटी अर्थव्यवस्था में से एक है | जिसका आर्थिक ढांचा कृषि , वन क्षेत्र पनबिजली है|  यहाँ मेडिकल की सुबिधायें भी बहुत कम हैं लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी कम मेडिकल सुबिधाये होने के बावजूद भी कोरोनावायरस को मात देने में सक्षम है |

आपको बताने से पहले एक रहीम का दोहा याद आ गया |
"समय लाभ सम लाभ नहिं, समय चूक सम चूक
चतुरन चित रहिमन लगी, समय चूक की हूक"

आपको बतादें की भूटान, कोरोना वायरस को जन्म देने वाले चीन की सीमा से सटा हुआ  है | चीन की राजधानी बीजिंग से भूटान की राजधानी थिम्फू 2829 किलोमीटर है| दूसरी तरफ भारत और भूटान की सीमा भी एक दुसरे मिलती हैं | एक सवाल आपके मन में उठा रहा होगा की चीन के इतने पास होते हुए भी भूटान कोरोना से कम प्रभावित क्यों हुआ | इसका एक ही उत्तर है की समय रहते भूटान ने अपने यहाँ तैयारी शुरू कर दीं 5 March को भूटान में पहला केस, 20 मार्च को कोरना संक्रमण का दूसरा केस सामने आया दूसरा  केस
23 march मार्च को भूटान ने दुनिया से नाता तोड़ लिया, भूटान ने हवाई परिवहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद लगा दिया | वहीँ 30 मार्च को क्वारंटाइन का समय बढ़ाकर 14 दिन की जगह 21 दिन कर दिया |

और समय से  चीन में फंसे नागरिकों को भूटान में ला सका | वहीँ दूसरी तरफ चीन में आने जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया | दूसरी तरफ भूटान में कुल आवादी के हिसाब से देखा जाए तो कोरोना स्क्रीनिंग पर भी तेजी से काम किया | लेकिन कुह विशेज्ञ यह भी मानते हैं की कि कोरोना संक्रमण रोकने का मुख्य कारण यहाँ की जनसख्या घनत्व का भी कम होना है |

इस समय दुनिया में देखा जाये तो भूटान संक्रमण के केसों की संख्या न मात्र है | विडियो बनाये जाने के तक भूटान में 5 संक्रमण के केस मिले हैं | वहीँ 2 संक्रमण केस  किये जा चुके हैं | मौतों के आंकड़ों की बात करें तो भूटान में अभी तक कोरोना संक्रमण से कोई जनहानि नहीं हुई है |



No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation