Apr 25, 2020

केंद्र ने किया स्पष्ट खुलेगी दुकानें, मोल नहीं

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र ने देश में लॉकडाउन किया हुआ था | केंद्र सरकार ने Lockdown के दौरान कुछ दुकानें खोलने की अनुमति दी है | परन्तु गृहमंत्रालय ने शनिबार सुबह केंद्र सरकार के आदेश का स्पष्टीकरण जारी किया है | 
lockdown
यह भी पढ़िए - 

        दरअसल केंद्र सरकार ने स्पष्टिकरण में स्पष्ट कर दिया है की ग्रामीण इलाकों में शोपिंग मोल की दुकानों को छोड़ कर दुकाने खोली जा सकती हैं | वहीँ शहरी इलाकों में आवासीय परिसर में स्थिति दुकानें पडोस की दुकानों की खोलने की अनुमति दी गई है | आपको बतादें की ग्रामीण और शहरी दौनों ही इलाकों में शोपिंग मौल मार्केट काम्प्लेक्स के खोलने की इजाजत नहीं है | 

         दरसल कल मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी कर कर बताया गया था की 50 कर्मचारिओं के साथ प्रतिष्टान खोले जा सकते हैं | शनिबार को गृहमंत्राल के द्वारा स्पष्टीकरण कर गाइडलाइन जारी कर दी | दुकाने खोलने के उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानी का खास ध्यान रखना होगा | 

जानिए क्या नहीं खुलेगा ? क्या नहीं खुलेगा ? 

संयुक्बात सचिव गृह मंत्रालय पुन्य सलिला श्रीवास्तव ने ANI को बताया कि हमारा आदेश उन दुकानों पर लागू होता है जो वस्तुओं की बिक्री में सौदा करते हैं। नाई की दुकानें और हेयर सैलून खोलने का कोई आदेश नहीं है। शराब की दुकानें खोलने का भी कोई आदेश नहीं है| रेस्टोरंट भी नहीं खुलेंगें | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation