Apr 21, 2020

Coronavirus Affect : इतिहास में पहली बार कच्चे तेल ( Crude Oil price ) के भाव शून्य से भी नीचे |

Crude Oil Image

Coronavirus से इस समय दुनिया लड़ रही है | ऐसे में यातायात और उधोग कारखाने बंद है | विश्व में लॉक डाउन के हालत में है | कोरोना वायरस को हराने के लिए चल रहे lockdown के कारण ही तेल की खपत में कमी आई है | WTI ( अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट ) के अनुसार आज कच्चे तेल के प्राइस में  ( Crude Oil Price ) में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है |  WTI का वायदा भाव सोमबार को जीरो से भी नीचे -$ 3.70 प्रति बेरल के सबसे निचले स्तर पर पहुच गया है | यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ है | 

क्या यह भी पढ़ना चाहिए- 


पेट्रोलियम का अमेरिका में भंडारण कितना है ?

अमेरिका में चल रहे LOCKDOWN के कारण पेट्रोलियम की मांग में कमी आई है | अमेरिका के पास कच्चे तेल का STOCK आवश्यकता के अनुशार LOCKDOWN को देखते हुए  पूरा  हो चूका है | आगे के उत्पादन के लिए जरुरी है कि पेट्रोलियम भंडारण की खपत की जाए|  अमेरिका के पास तेल रखने की जगह नहीं है | मई डिलीवरी के लिए व्यापारियों के पास अंतिम दिन मंगलवार है | जिन व्यापारियों के पास कच्चा तेल है | वे पेशकश कर रहें की उनके पास से ग्राहक Crude Oil ख़रीदे और उसके साथ ही वो $3.70 की राशि भी देंगें |  

कनाडा में तेल उत्पादकों का स्टॉक फुल 

अमेरिका ही नहीं कनाडा में भी तेल उत्पादकों के लिए सबसे बड़ी चिनौती उबार कर सामने खडी हो गई | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक Oil Product का भाव भी फिसल कर निचले स्टार पर पहुँच गया | कनेडियन आयल और एनर्जी सेक्टर ने कनाडा सरकार से राहत के लिए मांग की है |
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे तेल उत्पादों की संख्या तेजी से वृद्दि हो रही है और आगे खपत कम |  तेल उत्पादों की वृद्दि को देखते हुए उन्हें रखने के लिए स्टोरेज की कमी हो रही है | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation