May 1, 2020

आखिर क्यों कोरोना वायरस की जाँच छिपना चाहता है चीन ? क्या सच सामने आयेगा?


Corona महामारी का दर्द देने वाला China वायरस की बजह को छुपाने की लगातार कोशिश कर रहा है | पहले तो चीन ने मरने वाले लोगों के आंकड़े दुनिया से छिपाए | जब कोई देश जाँच की बात करता है तो उसे गीदड़ भभकी दिखाने से भी नहीं चुक रहा | पिछले कुछ दिनों अंतरास्ट्रीय दबाब के चलते एक साथ मौत के आंकड़ो में 45 फीसदी की वृद्दि हो जाती है | जाँच की मांग करने वाले देशों को खुली धमकी China के द्वारा दी जाती है | दया ( CID )  चीन में कुछ तो गड़बड़ है | आखिर आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि चीन अपनी कारगुजारी को दुनिया से क्यों छुपा रहा है | क्या चीन की कोरोना वायरस को लेकर कोई चाल थी | यह रहस्य अभी नहीं खुल सका है | परन्तु लगातार दुनिया की महाशक्तियो के द्वारा इस रहस्य को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है | वहीँ दूसरी तरफ चीन के द्वारा इस रहस्य पर पर्दा डालने के लिए नए नए पैंतरे अजमाए जाते हैं | परन्तु वायरस लीक होने की जाँच में हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा | 

               क्या आपको ये सब बातें आपको सोचने के लिए मजबूर नहीं कर रही ?  कि जो भी देश Coronavirus के फैलने की बजह को लेकर जाँच की आबाज उठता है | उसे चुप करने के लिए ड्रेगन के द्वारा तरह तरह की इमोशन धमकियाँ दी जाती हैं | आस्ट्रेलिया हो या ब्रिटेन या अमेरिका फिर भारत जाँच के नाम लेने पर केवल धमकी | क्या यह चीन की कोई नई चाल तो नहीं थी | आखिर चीन के मन में क्या चल रहा था | क्या चीन ने कोरोना का दर्द देकर दुनिया को चुना लगाने की कोशिश की | जिससे उसका मेडिकल उपकरण और N95 मास्क दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर एक बड़ा मुनाफा कमाया | एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन प्रतिदिन अपनी खपत का 16 गुना ज्यादा Mask बना रहा है | चीन की यह चाल यहीं तक नहीं रुकी वल्कि कई देशों में घटिया मेडिकल सामिग्री को भी भेजा | भारत में भेजी गई कोरोना टेस्ट  ख़राब निकली न कि ब्रिटेन में भी कोरोना किट पूर्ण रूप से कोरोना की जाँच करने में फ़ैल दिखी | चीन ने अपनी इसी चाल में अरबों रुपये का मुनाफा कमाया | 

यह भी पढ़िए -



               पिछले दिनों जब ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया रिपोर्ट के हवाले से Coronavirus को China की वुहान लैब से लीक करने की बात की , चीन के द्वारा ब्रिटेन को धमकी दे दी गई | अभी दो दिन पहले जब आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की जाँच को लेकर सवाल उठाये तो बड़ी चालाकी से चीन ने अपनी चाल में फ़साने की कोशिश की | अब केवल बचा अमेरिका जो अमेरिका चीन पर दबाब बनाये हुए है | चीन की चाल में जापान और रूस जैसे देश भी फंस चुके हैं | अब क्या कोरोना की वायरस लीक होने की बजह का पता चल पायेगा या चीन अपनी चाल में कामयाव हो जायेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation