May 25, 2020

आगरा में किसानों के लिए आफत बन सकता है टिड्डी दल

अभी आगरा में टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है | राजस्थान , गुजरात के बनासकांठा और फिर राजस्थान जयपुर के आसपास किसानों की सेकड़ों बीघा फसल बर्वाद करने वाला टिड्डीदल अब उत्तर प्रदेश के आगरा जिलों के किसानों के लिए खतरा बन सकता है | मीडिया रिपोट के मुताबिक टिड्डियों का दल राजस्थान करौली और जगनेर के रास्ते होकर आगरा के आसपास किसनों  के लिए नई मुसीबत बन सकता है | 
Tiddi dal in agra image
Tiddi dal
कृषि विभाग ने किसानों को अलर्ट किया  है | प्रसाशन के द्वारा इस आफत से निपटने के लिए सीमावर्ती इलाकों में छिडकाव करने के लिए 250 ट्रेक्टर को तैयार किया गया है | 


जानकरी के मुताबिक इस टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो से ढाई इंच के लम्बे कीट है | टिड्डियों का यह दल फसल को कुछ ही घंटों में नष्ट कर सकता है | 


आगरा टिड्डी दल हेल्पलाइन नंबर 

एक तरफ कोरोना महामरी के चलते किसान पहले से परेशानी में पड़े हुए हैं , और अब एक और नई आफत ने आगरा के किसानों और आगरा प्रसाशन को चिंता में डाल दिया है | अभी खेतों में बाज़रा, मूंग, सब्जियों की फसलें खडी हैं | टिड्डी दल ने किसानों की चिंता को बड़ा दिया है | टिड्डी दल से निपटने के लिए कृषि प्रसाशन ने 0522-2732063 helpline जारी किया है | प्रसाशन के द्वारा अपील की गई, कि अगर टिड्डी दल दिखे तो Helpline पर कॉल कर जानकारी दें | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation