May 4, 2020

देश में african swine flu ने दी दस्तक, एक और नया संकट

african swine flu detected in assam
african swine flu detected in assam
कोरोना संकट के बीच देश में एक नए फ्लू ( Flu )  ने दस्तक दे दी है | मीडिया रिपोर्ट की मानें तो  असम ( Assam )  से पहली बार अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की शुरू आत हो चुकी है  | बताया जा रहा है, कि कोरोना वायरस ( Coronavirus )से अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ( African swine flu)  का कोई सम्बन्ध नहीं है | असम के एक गाँव में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ( African Swine fle ) से अब तक 2500 के आसपास सूअरों ( Pig )की मौत हो चुकी है |  दावा किया जा रहा है, अफ्रीकन स्वाइन फ्लू से इंसानों ( Humen )  को नुकसान नहीं होगा | 
देश में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामल असम ( Assam ) से आया है| जहाँ 2500 सूअर ( Pig )  इस फ्लू की बजह से मर चुके है | आसाम  के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ( Atul Bora ) का कहना है, कि बीमारी को आगे बड़ने से रोकने के लिए संभावित कदम उठाये जा रहे हैं |
यह पढ़िए -


कैसे फैलता है अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ? 
जिस तरह कोरोना वायरस ( Coronavirus ) आपके छींकने और खांसने से कोरोना के कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के अंदर स्वांसन नाली के द्वारा प्रवेश करते है | इसी तरह अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ( African Swine Flu ) का  संक्रमण सूअर के मांस, खून,टिश्यू और लार से फैलता है | पशुपालन मंत्री अतुल बोरा के अनुशार सूअरों के एक दूसरे के सम्पर्क में आने से रोका जाये | 

भारत में कब आया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ?
पिछले साल अप्रैल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू  चीन के रास्ते  भारत के अरुणाचल प्रदेश में आया था | इसके बाद उसने असम में आवारा पशुओं को संक्रमण का शिकर बनाना शुरू कर दिया | बताया जा रहा है की यह वायरस मनुष्य के द्वारा पशुओं में फ़ैल रहा है | लेकिन यह भी दावा किया जा रहा की इससे मनुष्यों ( Humen ) को कोई खतरा नहीं है | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation