May 10, 2020

दो दिन बाद से कुछ स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू | ऐसे कराएँ बुकिंग

कोरोना वायरस प्रकोप के चलते देश में लॉकडाउन के हालत बने हुए हैं | लॉकडाउन के चलते देश में रेल यातायात परिवहन सेवा भी बंद थी | लॉकडाउन के दौरान बाहर फसे हुए श्रमिकों के लिए, स्पेशल ट्रेन ( Special Train ) चलाई गई | लेकिन अब रेलवे ( Railway ) , लॉकडाउन के दौरान पहली बार ट्रेन टिकेट ( Train Ticket )  की ऑनलाइन ( Online ) बिक्री कर 12 मई से रेल यातायात सेवा को भाल करने जा रही है | रेल मंत्री पियूष गोयल ( Piyush Goel ) ने ट्विट कर रेल यात्रा को शुरू करने की जानकारी दी है | 
restart passenger train operations from 12th May, 2020
Online Ticket Booking 
दरसल रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया की रेल सेवा को धीरे-धीरे 12 मई से संचालन शुरू किया जायेगा | टिकेट काउंटर ( Ticket Counter ) बंद रहेंगे और ट्रेन टिकेट ऑनलाइन IRCTC की वेब साईट से मिलेगा | ऑनलाइन ट्रेन टिकेट सेवा को 11 मई शाम 4 बजे से शुरू कर दिया जायेगा |
लॉकडाउन के दौरान कौनसी ट्रेन चलेगीं ? 
lockdown के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छोड़ कर देश में पहली बार रेलवे कुछ ट्रेन की सेवाओं को 12 मई भाल करने वाली  है | एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हाबड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकन्दराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवंतपुरम , मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी को जोड़ने वाली ट्रेन को संचालित किया जायेगा | इन ट्रेनों को विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जायेगा |

ट्रेन यात्रा के दौरान क्या करना होना ? 

कोरोना महामरी के प्रकोप से बचने के लिए यात्रियों को कुछ गाइड लाइन को फॉलो करना होगा | सबसे पहले आपको यात्रा के दौरान आपके लिए जरुरी है की आप मास्क से मुह ढकें और सेनेटिजेर को साथ रखें | ट्रेन स्टेशनों पर अनिवार्य स्क्रीनिंग से गुजरना होगा | आपको बतादें कि स्टेशन पर सिर्फ यात्री ही जा सकेगें | 

Lockdown के दौरन टिकेट कैसे करें ? 

Online train ticket irctc web site and chech train status
IRCTC ONLINE TICKET
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि आपको ट्रेन टिकेट कैसे बुकिंग करना है?( How to book a train ticket?) इससे पहले बतादें की आपको ट्रेन टिकेट स्टेशन काउंटर से नहीं मिलेगा | वल्कि आपको ऑनलाइन टिकेट ( online Train Ticket ) बुकिंग करना पड़ेगा | ऑनलाइन टिकेट के लिए आपको सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर Account बनाना होगा | यदि आपका अकाउंट बना हुआ तो आप टिकेट बुक कर सकेंगे | अब मान लीजिये आप IRCTC का उपयोग नहीं करते | आपको टिकेट किसी एजेंट से ऑनलाइन कराना होगा |

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation