ओवरड्राफ्ट facility क्या है ? कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ?
आपके पास पैसा ख़त्म हो गया है और आपको पैसे की जरूरत है, तो घबराएँ नहीं | आपको आपकी बैंक से पैसे मिल सकते हैं | कैसे तो आपको बतादें की कई सरकारी और प्राइवेट बैंक " ओवरड्राफ्ट " ( Overdraft ) की सुविधा दे रही हैं | आप बैंक की ओवरड्राफ्ट सुबिधा ( Overdraft facility ) के जरिये बैंक से पैसा ले सकते हैं | अब आप जानना चाहेगें की बैंक ओवरड्राफ्ट facility क्या है, ब्याज दर क्या है ? और कौन इस सुबिधा का लाभ ले सकता है | तो आइये, सीधी और सरल भाषा में समझे |
ओवरड्राफ्ट facility क्या है ?
ओवरड्राफ्ट एक वित्तीय साधन है | जिसके द्वारा चालू खाता ( current acount ) , फिक्स्स डिपाजिट ( fixd Deposit )और वेतन खाता ( salary account ) से पैसा निकला जा सकता है | वहीँ कई बैंक बचत खाते पर पर भी ओवरड्राफ्ट फेसिलिटी उपलब्ध करा रहे हैं | मान लीजिये अगर आपका अकाउंट शून्य से नीचे भी चला जाता है | तो भी बैंक, ओवरड्राफ्ट के अंतर्गत आपको पैसा देगी | आपकी जानकारी के लिए बतादें, की ओवरड्राफ्ट की सीमा प्रत्येक बैंक ग्राहक के लिए अलग अलग होती है | यह सिबिल स्कोर पर, बैंक के द्वारा निर्धारित की जाती है | बैंक के द्वारा ओवरड्राफ्ट के माध्यम से दी गई धनराशि पर आपको ब्याज सहित भुगतान करना पड़ता है |
कौन ले सकता है ओवरड्राफ्ट सुविधा ?
ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए बैंक की जरुरी औपचरिकता पूरी होने के बाद ही बैंक आपको ओवरड्राफ्ट सुबिधा का लाभ देगी है | ओवरड्राफ्ट को देखा जाये तो एक तरह से लोन लेने जैसा ही है | आपका बैंक में सैलरी या करेंट अकाउंट या एफडी है, तो ओवरड्राफ्ट की सुबिधा लेना थोडा आसान हो जाता है | मान लीजिये अगर आपके पास इनमें से बैंक में कुछ नहीं है तो आपको कुछ एसेट्स गिरवी रखने पड़ेंगें |
ओवरड्राफ्ट से कितना पैसा ले सकते हैं ?
ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी के अंतर्गत आपको कितना पैसा देना है ? यह बैंक के द्वारा तय किया जाता है | यह आपके सिविल स्कोर, गिरवी रखने वाली वस्तु पर निर्भर करता है | अगर आपके पास सैलरी अकाउंट या एफडी है, तो आपको बैंक के द्वारा पैसे की लिमिट ज्यादा मिल सकती है |
ओवरड्राफ्ट ब्याज दर क्या है ?
ओवरड्राफ्ट की ब्याजदर की बाद करें, तो आप बैंक से जितनी अवधि के लिए पैसा ले रहे हैं | आपको उसी हिसाब से ब्याज देना है | मान लीजिये आप एक महीने के लिए पैसा ले रहे है, तो आपको एक महीने का ही ब्याज देना होगा | ओवरड्राफ्ट ब्याज दर आपकी गिरवीं रखने वाली वस्तु पर आधारित है ? ओवरड्राफ्ट ब्याजदर आपके एफडी या दूसरी गिरवी रखने वाली वस्तु पर ही तय होता है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation