Jun 14, 2020

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक मंगलग्रह से आने वाली यह महामारी | पृथ्वी पर आने वाला है पैथागोंस

चीनी कोरोना वायरस ने दुनिया को मौत की ओर धकेल दिया है | इस समय Covid 19 महामारी से लाखों लोग अपनी जान गवां चुके है | जो शहर और घर गुलजार हुआ करते थे | आज वहां कोरोना ने न भुलाने वाला दर्द दिया है | विश्व को अपनी चपेट में लेने वाले कोरोना वायरस से अभी विश्व जंग लड़ रहा है | लेकिन अभी तक कोई भी देश कोरोना वायरस का तोड़ नहीं ढूंढ सका है | अभी कोरोना का दर्द कम नहीं हुआ और धरती पर नासा ( NASA )   के द्वारा मंगल ग्रह से कुछ सैम्पल लाने तैयारी है | जिनके रिलीज होने की बजह से धरती पर कोरोना से भी लाख गुना ज्यादा खतरनाक महामरी फैलने के चांस हो सकते हैं | जी हाँ ख़बरों के अनुशार अगर ये सैम्पल धोके से भी रिलीज हो जाते हैं, तो पृथ्वी को एक और खतरनाक महामारी का सामना करना पड़ सकता है | जो Covid 19 से भी ज्यादा खतरनाक होगी |

Mars Sample

मंगल ग्रह से आने वाले सैंपल में क्या है ?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही नासा ( NASA ) मंगल ग्रह ( Mars ) से कुछ सैम्पल धरती पर लाने वाला है | जिन सेम्पल को नासा पृथ्वी ( Earth) पर लाने वाला है, उसमें खतरनाक पैथागोंस ( Pathogens virus ) के होने की संभावना है | मीडिया में दिए गए एक इंटरव्यू के बाद पृथ्वी पर लाये जाने वाले मंगल के सैंपल में  पैथागोंस को लेकर विशेषज्ञों के द्वारा बड़ा बयान दिया गया है |                                 यूनिवर्सिटी ऑफ़ बंकिघम के प्रोफेसर डॉ. बैरी डीग्रेगोरियो ने नासा से, मंगल ग्रह से धरती पर सैम्पल न लाने की अपील की है | उन्होंने मंगल ग्रह से आने वाले इस सेम्पल की चाँद पर जाँच करने की सलाह दी है | डॉ. बैरी के अनुशार अगर मंगल ग्रह से आने वाले इस सैंपल का एक कण भी गलती से कहीं छुट जाता है तो उसके संक्रमण को रोकना नामुमकिन होगा | 
                नासा ने डॉ. बैरी की इस बात को दरकिनार कर दिया है | नासा ने साफ किया है, कि वह मंगल ग्रह के सैंपल पृथ्वी पर लायेगा | नासा के द्वारा धरती  पर आने वाले मंगल ग्रह के सैंपल को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं | नासा का कहना है, इन सैंपल को लेकर पूरी सावधानी बरती जाएगी | 

मंगल ग्रह के सैंपल की जाँच कहाँ की जाएगी ?

नासा के द्वारा मंगल ग्रह ( Mars ) से लाने वाले सेम्पल को लेकर सावधानी बरती जा रही है | नासा ( NASA )  मंगल ग्रह से आने वाले सैम्पल की जाँच स्टेट ऑफ़ द आर्ट लेबोरेटरीज में करेगा | जहाँ पूरी सावधानी का ख्याल रखा जायेगा | NASA के अनुशार 2030 तक इन्सान को मंगल ग्रह पर भेजनी की तैयारी जुटा है | 
x

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation