Oct 25, 2020

Whatsapp user को इस सर्विस का देना होगा चार्ज |

विश्व  सबसे प्रसिद्ध Messenger App Whatsapp  जल्द ही अपने यूजर की कुछ सर्विस पर चार्ज लगाने के तैयारी  है | एक पोर्टल  की खबर के अनुशार जल्द ही यूजर को whatsapp की Business  Chat का चार्ज देना होगा | अगर दुनिया में Business Whatsapp के यूजर की बात करें तो दुनिया में अभी Business Whatsapp  के पांच करोड़ से ज्यादा यूजर हैं | 

   आपको बतादें की Business Whatsapp की सुविधा facebook के स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp  ने business सपोर्ट  शुरू की थी |  Business  Whatsapp के जरिये यूजर अपने प्रोडक्ट के कैटेलॉग बना सकते हैं और  ही product  Catalogue   को अपने ग्राहकों के साथ share  कर सकते हैं | 


   Business Whatsapp पर अभी तक Chat की सुविधा Free  में उपलब्ध थी लेकिन अब messenger  की इस इस सुविधा के लिए यूजर को पैसे चुकाने होंगे है | whatsapp ने chat के चार्ज को लेकर  पोर्टल के जरिये जानकारी दी है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है की user को कितना चार्ज देना होगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation