Jan 17, 2021

क्या कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफ्फेक्ट भी है ? आपके प्रदेश में सबसे पहले किसको लगा पहला टीका ?

देश में  कोरोना टीकाकरण का काम शुरू हो गया | मकरसंक्रांति पर्व के दूसरे दिन यानि 16 जनबरी 2021 दिन शनिबार से पूरे देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का काम शुरू हो गया है | देश कोरोना टीकाकरण को  चरणवद्ध तरीके से लोगों को दिया जायेगा | पहले चरण में कोरोना वैक्सीन का टीका कोरोना वॉरियर को दिया गया | चरणवद्ध तरीके से कोरोना टीकाकरण का कार्य सही तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए  केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर पहले से खाका तैयार कर चुकी है | टीकाकरण शुरू होने के बाद आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की कोरोना टीके लगवाने के बाद किसी भी तरह का कोई साइड इफ्फेक्ट तो नहीं होगा | इस पोस्ट में कोरोना वैक्सीन से होने वाले साइड इफ्फेक्ट के बारे में चर्चा करने वाले हैं | 

क्या कोरोना वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट भी हैं ? 

देश में टीकाकरण शुरू होते ही इंटरनेट पर कोरोना टीकाकरण के साइड इफ्फेक्ट को लेकर कई तरीके से सवाल पूछे जा रहे है | इंटनेट पर  क्या कोरोना का टीका बन चूका है? वही साथ में यह भी पूछा जा रहा ही कि कोरोना की वैक्सीन  भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है | इस तरह के सवाल पूछे  है |  देश में लगाने वाले कोरोना टीकाकरण की शुरुआत में किसी भी तरह की साइड की कोई न्यूज़ नहीं है | कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद मीडिया चैनल और समाचार संकलन एजेंसी के द्वारा लोगों के अनुभव जानने की कोशिश गई | इसके  बाद पता चला की कोरोना वैक्सीन से इफ्फेक्ट की संवाभना न के बराबर है |

 आपके प्रदेश में सबसे पहले किसको लगा पहला टीका ?

कोरोना के खिलाफ देश में छिड़े टीकाकरण अभियान में  देश का  सबसे पहला कोरोना का टीका एम्स के सफाई  कर्मी मनीष को लगाया गया | बिहार में कोरोना का पहला टीका मुख़्यमंत्री नितीश कुमार की उपस्थिति में आईजीआईएमएस के सफाई कर्मी रामबाबू को लगाया गया , छत्तीसगढ़  में सफाई कर्मी तुलसी तांडी त्रिपुरा मेडिकल ऑफिसर मृदुला दास , गुजरात में अहमदाबाद चिकित्साधीक्षक डॉ. जे. वी.  मोदी जम्मू-कश्मीर में शेरी कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर ए.जी. अहंगर ओडिशा सफाई कर्मी बिरंची नायक और महाराष्ट्रा में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाली डॉ मधुलिका पाटिल तो वहीं  उत्तरप्रदेश  पहला टीका कमल कुमार को लगाया गया | 

5 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation