May 14, 2021

Jio New Plan : एक ही रिचार्ज में पायें एक्स्ट्रा डेटा |

Reliance Jio कम्पनी अपने यूजर को खुश करने के लिए कोरोना काल में एक नया ऑफर लेकर आई है।  Jio के पास कस्टमर को खुश करने के लिए बहुत सारे Jio Plans उपलब्ध है।  jio के पास उपलब्ध प्लान्स में कस्टमर को एक्स्ट्रा डाटा दिया जा रहा है।  jio एक इन प्लान्स में सबसे बड़ी बात और मजेदार यह है कि डाटा प्लान्स के साथ ही एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar का फ्री Subscription ऑफर किया जा रहा है। आइये जानते हैं jio प्रीपेड के इन प्लान्स के बारे में। 

jio new plans 2021


199 Jio Recharge plans - Jio के 199 plans के बारे में बात करे तो jio के द्वारा अपने कस्टमर को इस प्लान्स में एक महीने के अनलिमिटेड कॉल के साथ ही 1.5  GB Data भी दिया जा रहा है | हालाँकि jio का 199 का प्लान्स काफी समय से चल रहा है। 

Jio 399 रूपये का प्लान - जियो का ये प्लान 56  दिन की वैलिडिटी के साथ आता  है। अनलिमिटेड कॉल्स और 1.5 GB डाटा के साथ उपलब्ध है | इस प्लान्स की खास बात ये यह है कि, इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद कस्टमर को JIO का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा जा रहा है। 

Jio 555 का प्लान्स - बार - बार रिचार्ज से के झंझट में पड़ने से बचने के लिए जिओ ने 555 का प्लान भी अपने कस्टमर के लिए उपलब्ध करा रही है | 555 के प्लान्स में जिओ कस्टमर को 84 दिन की वैलेडिटी के साथ ही 1.5 GB हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा रही है। 555 रुपये के इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल भी शामिल है | 

Jio 777 रुपये प्लान के क्या बेनिफिट्स - दरसल आपको बतादें यदि आप ज्यादा कॉल्स के साथ ही हाई स्पीड एक्स्ट्रा इंटरनेट का मजा लेना चाहते है तो, यह प्लान्स आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस प्लान्स में Jio कस्टमर के प्रतिदिन 1.5 GB हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ 5 GB एक्स्ट्रा इंटरनेट उपलब्ध करा रहा है। 

2 comments:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation