Jun 21, 2021

Hyundai alcazar : Hyundai की पहली 7 सीटर कार . जानिये price and feature

Hyundai ने  Alcazar को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। Alcazar hyundai की देश में पहली 7 सीटर SUV कार होगी।  आज इस पोस्ट में hyundai alcazar interior, on road price , dimensions and feature के बारे में बात करेगें। 

        Company ने Alcazar के 6 वैरियंट को बाजार में दिया है।  Alcazar SUB में हुंडई की पहली 7 सीटर कार है जो पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी . 


Alcazar car price in india   alcazar car hyundai alcazar car specifications alcazar car colours  alcazar car hyundai price
Hyundai Alcazar 

Alcazar कार variant model

पेट्रोल और डीजल इंजन मिलाकर 6 वेरिएंट  में Alcazar कार भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है , जिनमें तीन वेरियंट पेट्रोल और तीन डीजल हैं   Prestige, Platinum और  Signature 6 वैरियंट ko डीजल  और पेट्रोल 7-सीटर दोनों वर्जन में पेश की गई है . जिसमे  Prestige basic model  और वहीं Platinum मिडरेंज तो Signature टॉप मॉडल है . दोनों इंजन में ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक  के साथ ही उपलब्ध हैं . 

Hyundai alcazar फीचर्स 

Alcazar में 2,760mm का व्हीलबेस, जो अपने सेगमेंट में सबसे लंबा व्हीलबेस है . इंटीरियर कलर को पूरी तरह Cognac brown बनाया गया है . Alcazar में 26.03 cm (10.25”) मल्टी क्लस्टर डिस्प्ले डिजिटल के साथ ही और 10.25 इंच टच स्क्रीन,  8 स्पीकर BOSE ऑडियो सिस्टम, साइड फुट स्टेप, रियर विंडो सनशेड, एयर प्यूरीफायर,  कप होल्डर के साथ रियर टेबल, पुडल लैंप, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग,ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, वॉयस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं .

Alcazar car price in india   alcazar car hyundai alcazar car specifications alcazar car colours  alcazar car hyundai price
Alcazar interior

Alcazar car price in india 

hyundai ने भारत में Alcazar को लॉन्च कर SUV सेगमेंट की 7 सीटर कार की लिस्ट में प्रवेश कर लिया है . कोरियन कम्पनी ने भारतीय ग्राहक को लुभाने के लिए बहुत ही अट्रेक्टिव प्राइस के साथ बाजार में उतरा है . कार की शुरुआती कीमत की बात करे तो यह 16.3 लाख और ऊँचे मॉडल की कीमत 19.99 लाख रूपये एक्स शोरूम प्राइस है . 

Hyundai alcazar color look 

Alcazar 6 ऑप्शंस के साथ ही भारतीय कार में है .  जिसमें Taiga Brown, Typhoon Silver, Polar White, Titan Grey, Phantom Black and Starry Night जैसे color शामिल हैं . 

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation