Translate

Jun 23, 2022

Poco F4 5G launch highlights : Poco F4 5G Mobile Specification and price

Poco ने आज भारत में नया Poco F4 5G लॉन्च किया। कंपनी का नया F-सीरीज फोन पिछले साल के Poco F3 GT के बाद सीरीज का पहला फोन है। इसमें एक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर , एक 120Hz AMOLED स्क्रीन और अन्य प्रमुख specifications हैं।

    इस पोस्ट में  Poco F4 5G Mobile Specification and price  ( Features  और poco f4 5g price ) क्या है ? के बारे में जानेंगे। Poco F4 5G फ्लिपकार्ट पर 27 जून से बिक्री के लिए आएगा। आपको बतादें एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सभी खरीदारों के लिए 2 महीने का YouTube प्रीमियम मुफ्त और पहली बिक्री में फोन पाने वाले खरीदारों के लिए 1 साल का Disney+ Hotstar सहित कई ऑफर्स दिए जा सकते हैं ।

Poco F4 5G Mobile Specification and price
Poco F4 5G Mobile Specification and price 

Poco F4 5G Mobile Color 

Poco F4 5G Mobile 27 जून से ऑनलाइन Flipkart से ख़रीदा जा सकता है। यह फ़ोन दो शानदार कलर में उपलब्ध रहेगा। मीडिया हाउस की खबर के मुताबिक Poco F4 5G Mobile Two color veriant, black and Green में  Available होगा।  यूजर इन दोनों में से अपने पसंद का color चुन सकता है। 

Poco F4 5G Mobile Specification and price 

Poco F4 5G Mobile के specification की बात की जाये तो Poco F4 5G में 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है।  डिवाइस में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 870 और 12 GB LPDDR RAM का ऑप्शन दिया गया है।  256 GB स्टोरेज के साथ ही डिस्प्ले में इन फिंगर अनलॉक सिस्टम भी उपलब्ध है।  
    इस डिवाइस को 64W की FAST CHARGING के साथ 4520 mAh  की बैटरी दी गई जो डिवाइस को पावर सपोर्ट प्रदान करती है। वहीं कैमरा की बात की जाये तो इसमें ट्रिपल रिअर कैमरा सिस्टम 64mp main कैमरा के साथ 8mp अल्ट्रा वाइड एंगल और 2mp मेंक्रो सपोर्ट दिया गया है। 
    जैसे की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Poco F4 5G Mobile को लेकर इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।  लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादें , कि अभी कंपनी ने Poco F4 5G Mobile की प्राइस को लेकर कोई चर्चा नहीं की है। फिर भी Poco F4 5G Mobile की प्राइस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Poco F4 5G Mobile प्राइस 26999 के आस हो सकती है।  

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation

Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...