Translate

Showing posts with label coronavirus ka ilaaj hindi main. Show all posts
Showing posts with label coronavirus ka ilaaj hindi main. Show all posts

May 1, 2020

आखिर क्यों कोरोना वायरस की जाँच छिपना चाहता है चीन ? क्या सच सामने आयेगा?


Corona महामारी का दर्द देने वाला China वायरस की बजह को छुपाने की लगातार कोशिश कर रहा है | पहले तो चीन ने मरने वाले लोगों के आंकड़े दुनिया से छिपाए | जब कोई देश जाँच की बात करता है तो उसे गीदड़ भभकी दिखाने से भी नहीं चुक रहा | पिछले कुछ दिनों अंतरास्ट्रीय दबाब के चलते एक साथ मौत के आंकड़ो में 45 फीसदी की वृद्दि हो जाती है | जाँच की मांग करने वाले देशों को खुली धमकी China के द्वारा दी जाती है | दया ( CID )  चीन में कुछ तो गड़बड़ है | आखिर आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि चीन अपनी कारगुजारी को दुनिया से क्यों छुपा रहा है | क्या चीन की कोरोना वायरस को लेकर कोई चाल थी | यह रहस्य अभी नहीं खुल सका है | परन्तु लगातार दुनिया की महाशक्तियो के द्वारा इस रहस्य को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है | वहीँ दूसरी तरफ चीन के द्वारा इस रहस्य पर पर्दा डालने के लिए नए नए पैंतरे अजमाए जाते हैं | परन्तु वायरस लीक होने की जाँच में हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा | 

               क्या आपको ये सब बातें आपको सोचने के लिए मजबूर नहीं कर रही ?  कि जो भी देश Coronavirus के फैलने की बजह को लेकर जाँच की आबाज उठता है | उसे चुप करने के लिए ड्रेगन के द्वारा तरह तरह की इमोशन धमकियाँ दी जाती हैं | आस्ट्रेलिया हो या ब्रिटेन या अमेरिका फिर भारत जाँच के नाम लेने पर केवल धमकी | क्या यह चीन की कोई नई चाल तो नहीं थी | आखिर चीन के मन में क्या चल रहा था | क्या चीन ने कोरोना का दर्द देकर दुनिया को चुना लगाने की कोशिश की | जिससे उसका मेडिकल उपकरण और N95 मास्क दूसरे देशों में एक्सपोर्ट कर एक बड़ा मुनाफा कमाया | एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन प्रतिदिन अपनी खपत का 16 गुना ज्यादा Mask बना रहा है | चीन की यह चाल यहीं तक नहीं रुकी वल्कि कई देशों में घटिया मेडिकल सामिग्री को भी भेजा | भारत में भेजी गई कोरोना टेस्ट  ख़राब निकली न कि ब्रिटेन में भी कोरोना किट पूर्ण रूप से कोरोना की जाँच करने में फ़ैल दिखी | चीन ने अपनी इसी चाल में अरबों रुपये का मुनाफा कमाया | 

यह भी पढ़िए -



               पिछले दिनों जब ब्रिटेन ने ख़ुफ़िया रिपोर्ट के हवाले से Coronavirus को China की वुहान लैब से लीक करने की बात की , चीन के द्वारा ब्रिटेन को धमकी दे दी गई | अभी दो दिन पहले जब आस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस की जाँच को लेकर सवाल उठाये तो बड़ी चालाकी से चीन ने अपनी चाल में फ़साने की कोशिश की | अब केवल बचा अमेरिका जो अमेरिका चीन पर दबाब बनाये हुए है | चीन की चाल में जापान और रूस जैसे देश भी फंस चुके हैं | अब क्या कोरोना की वायरस लीक होने की बजह का पता चल पायेगा या चीन अपनी चाल में कामयाव हो जायेगा | 

Apr 21, 2020

क्या हमने ढूंढ लिया coronavirus का सफल इलाज, भारत ने खोजा कोरोना राक्षस को मारने के लिए रामवाण

  • निजी हॉस्पिटल  का दावा दो रिपोर्ट आई Coronavirus Negative
  • प्लाज्मा थैरेपी कोरोना राक्षस को मारने का रामबाण ईलाज
  • Coronavirus सफल इलाज दुनिया के लिए बड़ी जीत
  • हमारे लिए गर्व की बात, चार दिन में समाप्त हुए कोरोना के लक्षण

Plazma therapy image
कोरोना को मात देने के लिए  दुनिया में  महासंग्राम चल रहा है | ऐसे में सोचो हमारे पास इसका तोड़ आ जाये तो क्या होगा ? आप सोच रहे होंगे की ये कैसी पहेली है | तो आपको बतादें की कोरोना के साथ लड़ाई लड़ने के लिए हमारे यहाँ अस्त्र तैयार कर लिया गया है | डॉक्टरों के द्वारा दिल्ली में एक व्यक्ति का सफल इलाज भी किया जा चुका है | जो इस संकट की घडी में संजीवन का  काम कर सकता है |


क्या है कोरोना का सफल इलाज 

दुनिया में अनसुलझी पहेली बन चुके कोरोना वायरस का हमारे यहाँ प्लाज्मा थेरेपी से सफल ईलाज हो चूका है | आपको बतादें की सफलता के पीछे दिल्ली का एक निजी हॉस्पिटल हैं | जिसका नाम है मैक्स हॉस्पिटल यहाँ डॉक्टरों ने प्लाज्मा थेरेपी से एक 49 बर्षीय युवक का सफल ईलाज कर किया है | साँस लेने में परेशानी के चलते 49 वर्षीय युबक  4 अप्रेल  को मैक्स होस्पिटल में भर्ती किया गया था | धीरे-धीरे तबियत और बिगडन शुरू हुई इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर लिया गया | फिर भी सुधार होने के बाद परिवारों ने हॉस्पिटल प्रशासन से कोई अन्य विकल्प के लिए कहा |  परिजनों के आग्रह के बाद हॉस्पिटल के द्वारा नियम अनुशार Plasma Therepy के लिए ब्लड लिया गया | और ट्रीटमेंट शुरू हुआ | प्लाज्मा थेरेपी होने के बाद मरीज की तबियत में सुधर आया और उसके बाद उनकी covid 19 की 2 रिपोर्ट भी Negative आई | पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया | 



यह भी पढ़िए - 


कम सुबिधा होने के बाद भी कोरोना से जंग लड़ रहा यह देश 

क्या दुनिया से अलग हो जायेगा कोरोना का दर्द देने वाला चीन 

क्या है प्लाज्मा थैरेपी पर डॉक्टरों राय 


प्लाज्मा थैरेपी को कोरोना राक्षस के मारने के लिए रामबाण ईलाज को डॉक्टरों के द्वारा उम्मीद की एक किरण बताया जा रहा है |  plasma Therapy से Coronavirus का सफल इलाज मील का पत्थर साबित हो सकता है| हमारा मानना है की सरकार को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए | इस कोरोना वायरस के दौरान प्लाज्मा थैरेपी को सरकार के द्वारा सरकारी और निजी अस्पताल को आसानी से उपलब्ध करने के लिए राहत दी जानी चाहिए | 


Recently upload

Bhimashankar Jyotirlinga : भीमाशंकर क्यों प्रसिद्ध है ? भीमाशंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?

अनन्त कोटि के स्वामी भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में ( 12 Jyotirlinga ) , पूरे ब्रह्मांड की शक्ति का वास माना जाता है। पुराणों में शिव की...