Apr 19, 2017

Hero HX250R

Hero ki HX250
Hx250 R
 टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारतीय बाजार में अपनी नयी बाइक हीरो एचएक्स 250 आर को उतारने वाली है।  हीरो की यह बाइक मार्केट में दमदार और पॉवर इंजन के साथ आएगी । मिडिया में आरही खबरों के अनुशार यह बाइक मई जून में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है।
BACK HX250 R
हुंडई की पावरफुल क्रेटा अब नए ........
       बाइक में इंजन की बात करें तो बाइक 249 सीसी के इंजन से लैस होगी जो की 31 बीएचपी की पॉवर के साथ 26 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। पॉवरफुल इंजन के साथ यह बाइक 100 की स्पीड तक पहुँचाने में मात्र 8 सेकण्ड का समय लेती है। 

बाइक की स्पीड 150 किमी / घंटे की रफ़्तार है। बाइक में 300mm का रियर और 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसका वजन 139 किलोग्राम है।

बॉक्सर : माइलेज का बाप

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation