Apr 19, 2017

New creta : अब नए अंदाज में

 देश में लोकप्रिय कंपनी हुंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा में कुछ बदलाब के संकेत है अब क्रेटा की सीधा
 मुकाबला महिंद्रा की स्कॉर्पियो, निसान टेरानो , हौंडा की बीआरवी और टाटा सफारी से होगा।

  हुंडई ने अपनी क्रेटा के एसएक्स प्लस वेरियंट ड्युल टोन कर दिया गया है ऑल ब्लैक लेआउट के साथ रेड - ब्लैक कॉम्बिनेशन , 1.6 लीटर पैट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मौजूद है।, 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम , मिरर लिंक,एपल कार प्ले, और साउंड सिस्टम में बदलाब किये गए हैं। इस मॉडल की कीमत 9.29 लाख से 14.64 लाख अनुमानित की गई है।


टाटा की नयी एसयूवी नेक्सन क्या होंगे फीचर 
बदलाव के बाद ई-प्लस वेरिएंट
1.4 लीटर डीज़ल इंजन वाली क्रेटा के ई वेरिएंट को ई-प्लस वेरिएंट में चेंज कर दिया गया है। ई प्लस डीज़ल में 5.0 में ऑडियो सिस्टम दिया गया है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को निकाल दिया गया है। ई-प्लस डीज़ल और ई-प्लस पेट्रोल दोनों के ही दाम 9.99 लाख रूपए रखे गए हैं।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation