बॉक्सर ने अपनी नयी बाइक। x 150 को भारतीय बाजार में उतरा है । बॉक्सर ने अपनी 100 सीसी वाली बाइक की सफलता के बाद लॉन्च करने का मन बनाया । बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसका लुक पुरानी बाइक से लगभग मिलता जुलता है। लम्बे सफ़र को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में चौड़े टायर एलॉय व्हील , शानदार पिकअप, जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।
148.8 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजिन जो 12 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है तथा 12.26 एनएम का टॉर्क भी उत्सर्जित करता है। बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स को फिट किया गया है।
माइलेज की बात करें तो बताया जा रहा है की यह सब बाइक का बाप साबित हो सकती है। 110 किमी/ली. का अनुमानित माइलेज दे सकती है । ( नोट: माइलेज अनुमानित है )
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation