Apr 18, 2017

कार : आने वाली है टाटा की एसयूवी नेक्सन

वाहन निर्माता कंपनी टाटा अपनी एसयूवी नेक्सन को जल्द ही भारत के बाजार में उतारने वाली है।  मीडिया की खबरों के मुताबिक कार को रोड टेस्टिंग के दौरान दिल्ली की सड़कों पर देखा गया है । 
New suv nexan

कार में फ्लोटिंग रूफ का फीचर के साथ एलॉय व्हील , साइड बॉडी क्लाइडिंग , रूफ रेल , रियर वाएफर ,टार्न इंडिकेटर फीचर मौजूद हैं।इसके साथ ही एस.यू.वी. में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए जाएंगे। कार में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। कार में ए.बी.एस. डुअल एयरबैग का सेफ्टी फीचर होगा

क्रेटा अब नए अन्दाज में


Tata suv

इंजन के बारे में 

 टाटा की इस नेक्सन एस.यू.वी. में 1.2 लीटर का टर्बोचार्जड रेवोट्रॉन पैट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। तो वहीं कार में 1.3 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन का भी विकल्प हो सकता है। गाड़ी में 5 स्पीड वाला मैन्यूअल गियरबॉक्स लगा होगा। माना जा रहा है कंपनी बाद में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी ऐलान कर सकती है।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation