Xtreme 200s |
Xtreme powerful engine |
दमदार इंजन ( powerful engine )
बाइक में 6स्पीड गियरबॉक्स, 200s का एयर कूल्ड इंजन जो की 18.6ps की पॉवर और 17.2 N m टॉर्क 6000rpm बाइक के अगर माइलेज की बात करें तो 35 किमी से अधिक का माइलेज दे सकती है। बाइक की स्पीड 155किमी/घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है।
कुछ नया है
एक्सट्रीम 200S अपने मौजूदा 150cc मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो सकती है। साथ ही इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा। फ्रंट रियर में पॉवरफुल डिस्कब्रेक, लुक , इंजिन आदि में बदलाब किये गए हैं।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation