Sports bike के चलाने वाले दीवानों के लिए जापानी बाइक निर्माता कम्पनी kawasaki ने rece bike z1000 मोड्यूल भारत में लॉन्च किया है। माना जाता है की बाइक लॉन्चिंग रेस में कावासाकी की रफ्तार बेहद ही तेज है। kawasaki z1000 सीसी की कीमत 14.09 लाख रूपए बताई जा रही है।
Sports bike : African twin
New pulsar
इंजन पॉवर
भारत में बीएस 3 मानकों के बेन के बाद सभी कम्पनियों ने बीएस 4 मानकों पर खरे उतरने वाले इंजन को डेवेलोप करना शुरू कर दिया है। kawasaki ने अपनी z1000cc की बाइक में BS4 मानक का इंजन दिया है। z1000cc बाइक बाइक में 1043cc का 4cylinder engine जो 140bhp की पॉवर और 111nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Z1000cc में 6स्पीड का गीयरबॉक्स दिया गया है
Other fitur
Kawasaki z1000cc में कंपनी ने 17 लीटर का fuel tank दिया है । बाइक के वजन की बात करें तो कम्पनी ने इस बाइक का वजन 221kg , सीट 815mm है। बाइक की टॉप स्पीड 258km/h है। बाइक में alloy wheel के साथ फ्रन्ट एवम् रियर में डिस्क ब्रेक भी मौजूद है।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete