दुपहिया वाहन में honda activa सबसे लोकप्रिय two wheeler बन चूका है। वित्तीय वर्ष 2016 - 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाले two व्हीलर में activa नम्बर एक है । एक्सपर्ट की माने तो activa महिला या पुरुष दोनों ही चला सकते हैं । यही बजह मानी जा रही है की एक्टिव सबसे ज्यादा बिकने बाली बाइक में से no.1 पर है
और क्या रही बजह
- Activa के 109.2 सीसी, 124.9 सीसी, ऐक्टिवा के दोनों ही वैरिअंट्स राइडिंग कंफर्ट देते हैं।
- लोगों को activa माइलेज के बजह से भी पसंद आई अगर माइलेज की बात करें तो honda का Activa 59 kmpl से 60 kmpl का माइलेज देती है ।
- एक ही ब्रेक गाड़ी के दौनों पहियों की रफ्तार को कम किया जाता है । जिससे महिलाएं आसानी से कंट्रोल कर सकें। यानि की कोम्बिब्रेक सिस्टम
- आराम दायक सीट जिससे बैठने में भी किसी तरह की समस्या न हो।
- सीट बॉक्स जिसमे आप जरूरत का सामन रख सकें ।
- भारत में होण्डा के काफी शोरूम जिसे ग्राहकों को खरीदने व सर्विस में समस्या नहीं हुई।
- Activa में मनमोहक कलर ,
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation