Scorpio |
देश की टॉप 10 पॉपुलर कंपनी mahindra and mahindra ने अपनी एसयूवी कार स्कोर्पियो में नया मॉडल scorpio 2WD ( two wheel drive ) और AWD (all wheel drive ) को लॉन्च किया है ।
Mahindra scorpio |
Scorpio engine
Mahindra and mahindra ने अपनी popular car scorpio s2 में 2523cc का टर्बो चार्ज 4stroke engine दिया है। जो 75 bhp की पॉवर और 200 nm का टॉर्क जनरेट करता है। mahindra and mahindra ने अपनी scorpio में 5 गियर का मैन्युअल गियरबॉक्स फिट किया गया तथा कंपनी ने इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक फिट किया है।
Mahindra scorpio |
अन्य फीचर
New scorpio में कम्पनी ने ट्यूबलेस टायर फिट किया है तथा गाड़ी के फ्रन्ट में स्लीपर टाइप और रीर में ड्रम टाइप ब्रेक दिए हैं। अगर scorpio के वजन की बात करें तो इसका बजन लगभग 2510 kgs है।
मिडिया में मिली खबरों के अनुशार कंपनी ने scorpio के दोनों एडिसन का प्राइस 2WD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 13.1 लाख रूपए और AWD एडवेंचर लिमिटेड एडिशन 14.2 लाख रूपए कीमत है दोनों कीमतें एक्सशोरूम, दिल्ली है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation