Jun 4, 2017

Kawasaki Ninja h2 bike



जापानी बाइक निर्माता कम्पनी Kawasaki की ऐसी बाइक जिसमें सुपरचार्जड इंजन लगा है जिस बाइक की कीमत 30 से 40 लाख रूपये है । जीहां हम बात कर रहे हैं kawasaki ninj h2 जो एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक हैं ऐसा माना जा रहा है की यह बाइक kawasaki की बाइक में सबसे ज्यादा पावरफुल है।



पावरफुल इंजन
Kawasaki ninja h2 में 998cc का liquid cooled engine दिया है जो 200पीएस की पावर जनरेट करता है साथ ही 10,500 आरपीएम पर 113.5एनएम तक का टॉर्क जेनरेट होता है। ninja h2 में 210 पीएस की पावर आउटपुट से भी ली जा सकती है। इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है। अगर आप तेज स्पीड में चलते हुए अचानक ब्रेक लगाते हैं या गियर कम करते हैं तो यह बाइक फिसलेगी नहीं।  इस बाइक का कंट्रोल सिस्टम ऐसा शानदार है कि आपके होश उड़ा सकता है।  इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत सुपरचार्जड बटन है जो बाइक की पॉवर बड़ा देता है।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation