Jun 6, 2017

New hatch back Nissan Micra



कार निर्माता कंपनी Nissan motor india  की हैचबैक कार micra को नए बदलाब के साथ उन्नत संस्करण में भारतीय बाजार में पेश किया है।  micra को कंपनी ने दो वैरियंट में पेश किया है पेट्रोल और डीजल petrol engine में ऑटोमेटिव ट्रान्समिशन और डीजल इंजन में मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया हुआ है।



Price Nissan Micra
Nissan Micra की अगर price की बात करें तो petrol variant की कीमत 5.99 lakh से 6.95lakh रुपये दिल्ली शोरूम price और डीजल वैरियंट की बात करें तो तो इसका डीजल वैरियंट पेट्रोल  वैरियंट से महंगा है। डीजल वैरियंट 6.63lakh से 7.23 लाख की कीमत है।






माइलेज
Nissan micra का पेट्रोल वैरियंट 19.34 kmpl का माइलेज और डीजल वैरियंट 23.08 का माइलेज देता है ।

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation