Jan 6, 2018

नीम से होगी कैंसर की रोकथाम व इलाज

कैंसर ऐसी बीमारी है। प्रति 50 व्यक्ति में से एक व्यक्ति को होना आम बात है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी को समय रहते रोका नहीं गया तो यह पीड़ित व्यक्ति की जान तक ले लेती है। कैंसर जैसी भयानक बीमारी 

Cancer ka ilaaj neem se


का शुरुआती समय मे इलाज होना बहुत जरूरी है। पहले इसका इलाज संभव नही था। परंतु अब शुरुआत में ही इसका इलाज कराने से इसको मात दी जा सकती है। कैंसर का जैसे ही पता चले तुरन्त कैंसर स्पेशलिस्ट से सलाह लें।

        नीम की पत्तियों से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज भी हो सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार नीम की पत्ती और सिल्वर के कणों को मिलाकर नेनोपार्टिकल तैयार कर इलाज किया जा सकता है।इन नेनो पार्टिकल को 11 दिन तक फ़र्टिलाइज़र अंडो में रखा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके प्रयोग तीन दिन बाद करने से परिणाम  सकारात्मक आये। शोधकर्ताओं ने बताया यह नई रक्तनकोशिक़ों को बनाने से रोकता है ।इससे केंसर के सॉलिड ट्यूमर में ब्लड की सप्लाई होने पर रोक लगाने में मदद मिलती है।  शुरुआती समय मे इसके सफलता मिलने में बाद अब दूसरे चरण पर प्रयोग करने की तैयारी है।
       अगर यह प्रयोग सफल रहा तो यह अपने आप मे एक बड़ी खोज साबित होगा

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation