May 22, 2019

चीनी में बने ड्रोन से देश की सुरक्षा को खतरा ' अमेरिका में होंगे वैन । जानिये क्यों?

अमेरिका और चीन में छिड़े ट्रेड वॉर के बाद अमेरिका वहाँसे आने वाले हर प्रोडक्ट पर नजर रखे हुए है। हाल में अमेरिका ने Huawei Mobile को बैन किया है। Huawei Mobile के बैन के बाद अब अमेरिका चीनी ड्रोन को बंद
Drone camera In amerika
Drone
करने जा रहा है।US Department Of Security ने चेतावनी दी है कि चीन में ड्रोन का इस्तेमाल देश की सुरक्षाके लिए खतरा साबित हो सकता है। सुरक्षाएजेंसी द्वारा बताया गया है कि इस ड्रोन से चीन संवेदनशील जानकारी चुराने के अलावा राष्ट्रीयसुरक्षामें सेंधमारी कर सकता है।
  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीनी ड्रोन खुफिया जानकारी चुराकर अपने सर्वर भेज सकते हैं। अभी अमेरिका लगभग 80फीसदी china Company DJI  के बने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। DJI का मुख्यालय चीन में है। आपको
बतादें की अमेरिका सुरक्षा संबंधित हर कदम को लेकर चिन्तित है।
        चीन द्वारा ड्रोन बनाने वाली कंपनी पर पहली बात सवाल नहीं उठा है। 2017में अमेरिकी सेना ने DJI Company द्वारा ड्रोन बनाने पर सवाल उठाया था। अब खुफिया विभाग की रिपोर्ट में भी स्पष्ठ लिखा है। ऐसे ड्रोनके जरिये सरकारी दफ्तरों पर नजर रखी जा रही है।


1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation