May 21, 2019

Business शुरू करने के लिए सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी और 55 फीसदी तक का लोन

यदि आप नया business शरू करना चाहते हैं ।तो आपके लिए यह खबर मील का  पत्थर जैसी हो सकती है। आज हम आपको सरकार की एक नई योजना के बारे में बताना चाहते हैं। जिनमें सरकार आपको हर संभव मदद दे रही है।
      सरकार ने एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चला रही है।जिनमें से एक योजना Coir Udyami Yojana है। इसके अंतर्गत Business शरू करने के लिए आसान किस्तों पर कम ब्याज दर  पर लोन और लगभग 40 फीसदी की सब्सिडी भी दे रही है। चलिए जानते हैं। इसके बारे में

सरकार की क्या योजना है?
Coir Board Ministry of micro और Small and medium Enterprises ( MSME ) के अधीन कामकरता है। यह नारियल की जटा से बनने वाले प्रोडक्ट को प्रमोट करने का काम करता है। बोर्ड द्वारा क्वॉयर उधमी योजना  में 10 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट को लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है। इसके अंतर्गत अगर आपके पास 5 फीसदी रुपये हैं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Government big subsidy and loan for business
Coir Business Subsidy
क्या क्या सपोर्ट देती है? सरकार
इस स्कीम में प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी देती है। और इसके साथ ही बिज़नेस को बढ़ावा देने की लिए  और भी सर्विस के लिए सपोर्ट करती है। बोर्ड मार्केटिंग सपोर्ट असिस्टेंट जिसमें उधमियों को ट्रेनिंग दी जाती है। प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए Exhibition / Fair का भी बोर्ड के द्वारा खर्च वहन किया जाता है।

कैसे करें अप्लाई
स्कीम का लाभ लेने के लिए Individual Company, NGO, Socity, Joint Group, Charitable Trust आदि पात्र हैं। इस स्कीम की और अधिक जानकारी के लिए आप जिला उधोग केंद्र, क्वॉयर प्रोजेक्ट ऑफिस, और एप्रूव्ड नोडल एजेंसी से जानकारी प्राप्त करऔर अप्लाई भी कर सकते हैं

Online apply coir Scheme    
यह स्कीम का लाभ पाने के लिए आप Online भी apply कर सकते हैं। यदि आपको इसके लिए अप्लाई करना है तो आपको उसकी वेबसाइट लिंक http://coirservices.gov.in/frm_login.aspx पर अप्लाई करें या यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation