May 15, 2019

Paytm Mall खुलासा : कैशबैक की आड़ में करोड़ों की धोखाधड़ी

Paytm E-COMMERCE कंपनी ने अभी खुलासा किया है कि Cash back की आड़ में 10 करोड़ रुपये की धोकाधड़ी सामने आयी है। धोकाधड़ी सामने के बाद कंपनी ने इसमें
Paytm cash back froud
Paytm
संलिप्त सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अपने प्लेटफार्म से सैकड़ों विक्रेताओं को भी हटा दिया गया है।
    कंपनी प्रमुख विजय शेखर ने बताया है कि कंपनी ने छोटे दुकानदारों और विक्रेताओं को कैश बैक का बड़ा हिस्सा देने की जांच की जिसमें धोकाधड़ी सामने आई है।
Paytm cash back froud
Paytm

           आगे उन्होंने कहा है कि दिवाली के बाद मेरी टीम ने पाया कि कुछ दुकानदारों को कैशबैक के रूप में एक बड़ा हिस्सा हासिल हुआ है। जिसकी जांच अपने ऑडिटर के जरिये अधिक गहराई से कराई गई जिसमें यह कोभांड सामने आया। जांच से सामने आया कि जूनियर कर्मचारियों ने विक्रेताओं से सांठगांठ की।

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation