nextview Television, टेक्नोलॉजी का नया एहसास
टेक्नोलॉजी आम आदमी की जीवन शैली का हिस्सा है। फिर चाहे वो आपका TV ही क्यों न हो। पिछले कुछ समय से Smart Tv लोगों की पहली प्रथमिकता बनती जा रही है। अगर आंकङों में बात करें तो वर्ष 2018 में Basic television से 70 प्रतिशत ज्यादा smart Television की बिक्री हुई है। हो भी क्यों न फ़ीचर ज्यादा मिलते हैं। आपने मार्किट में बहुत सारे ब्रांड के स्मार्ट टीवी देखे होंगे। जिनमें आपकी facebook , Web Browser या miracast जैसे फ़ीचर उपलब्ध है। लेकिन आज हम आपको कुछ अलग स्मार्ट टीवी के बारे बताने जा रहें। जिसमें इन सब के साथ Gmail, Netflix, Youtube, SD Slots, RAM , ROM और Two way टेक्नोलॉजी जैसे फ़ीचर उपलब्ध हैं।
Nextview Smart LED TV रेंज
कंपनी के पास 20" Led से लेकर 65" तक के बड़े टेलीविजन तक का रेंज उपलब्ध है। स्मार्ट रेंज की
|
24"Smart Led |
बात करें तो कंपनी का माना है। कि देश का सबसे पहला छोटा स्मार्ट LED NEXTVIEW के पास उपलब्ध है। देश का सबसे पहला 24 inch Android smart Led tv में 8GB ROM, 1GB RAM, SD slot, VGA, 2×HDMI , 2×USB, 2×AV Audio Input and Output के साथ FHD जैसे फ़ीचर उपलब्ध हैं।
Nextview Technical specifications All Model video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें-
NEXTVIEW QLED TV RENG
हाल में कंपनी ने Q Led को दो वेरिएंट लॉन्च किए
|
Nextview 55" QLed |
हैं। 50" QLed और 55inch QLed। दोनों ही वेरिएंट Android latest update के साथ 4 Time Higher Resolution (UHD)में उपलब्ध है। 55 inch QLed Tv अनोखी विशेषता में border less,with Soundbar, Voice Command Support, Hotspot, Wifi, Bluetooth, जैसे अनेकों फ़ीचर के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation