Jan 22, 2020

अपने SBI ATM Card को online Activate कैसे करें ........


बैंक की तरफ से अपने ग्राहक की सुरक्षा के लिए नए नए ऑप्शन लेकर आता है | इसी क्रम में देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ने अपने कस्टमर की सुबिधा के लिए एक नया मोड लेकर आया है|  बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए SBI की यह खास सुबिधा है | SBI ATM कार्ड धारक अब घर बैठे अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकेंगे | 

SBI ATM Card एक्टिवेट कैसे करें ?


  1. ग्राहक को अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट करने केलिए SBI की
    ओफिसिअल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा 
  2. इसके बाद e-Services पर क्लिक करें 
  3. ATM Card Service पर क्लिक करें 
  4. अगले क्षण आपको आपके एटीएम कार्ड का नंबर देना होगा | अपने एटीएम का 16 अंक का नंबर दर्ज करें 
  5. Activate आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको ब्रांच और खाता सम्बन्धी जाँच देखें और कन्फर्म कर क्लिक करें | 
  6. अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा | OTP भरने के बाद फिर से कन्फर्म कर क्लिक करें 
  7. इस प्रोसेस के बाद आपका एटीएम सफलता पूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा | 

No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation