May 7, 2020

Fact check : क्या 5 गुना कम हुई सूरज की रोशनी ? जानिए......

पृथ्वी को उर्जा और चन्द्रमा को रोशनी देने वाला उर्जा का सबसे बड़ा श्रोत (Largest source of energy ), सूर्य की रौशनी के कम होने का दावा विज्ञानिकों के द्वारा किया जा रहा है | मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के विज्ञानिकों ने सूर्य की  रौशनी ( Sunlight ) के कम होने की बात कही है | विज्ञानिकों ने दावा किया है की धरती को उष्मा देने वाल सूर्य कम चमक रहा है | 

max planck instute  and sun light
Sunlight 

क्या वास्तव में कम चमक रहा सूर्य? ( Is the sun really shining ? ) 

दरसल जर्मनी दे मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ( The max planck society ) के विज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट में बताया है| कि सूर्य की आकाश गंगा ( Sky ganga of sun ) में मौजूद तारों की तुलना में सूरज की रौशनी ( Sunlight )  पहले से 5 गुना कम हुई है | विज्ञानिकों के अनुशार धरती ( Earth ) का एक मात्र ऊर्जा का स्रोत सूरज की रौशनी धीमे धीमे माध्यम होती जा रही है | जो पिछले 9000 हजार सालों से कमजोर हो रही है | मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के विज्ञानिक डॉ एलेक्जेंडर के अनुशार सूरज की सूरज की आकाश गंगा में 2500 से ज्यादा तारे मौजूद हैं | जिनकी तुलना सूर्य से करने पर पता चला है की सूर्य की चमक कम होती जा रही है | आपको बतादें की सूरज के मंदम होने के कारणों पर लगातार रिसर्च की जा रही है | 

1 comment:

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation