May 7, 2020

fact chack : क्या Tippu Sultan शाहरुख़ खान की नई मूवी


इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहे शाहरुख खान की आने वाली फिल्म shere-e-Mysore Tippu Sultan का पोस्टर | इसके साथ ही एक सन्देश वायरल हो रहा है | जिसमें कहा जा रहा है की '' शाहरुख खान की shere-e-Mysore Tippu Sultan का बहिष्कार करें क्योकिं टीपू सुल्तान ने हिन्दुओं पर बहुत अत्याचार किये थे |" जानिए इसके पीछे की सच्चाई क्या है| 

क्या शाहरुख खान की नई मूवी shere-e-Mysore Tippu Sultan 

shere-e-Mysore Tippu Sultan के नाम से वायरल हो रही तस्वीरों के दावा में कितनी सच्चाई है इसके लिए आपको बता दें | shere-e-Mysore Tippu Sultan के नाम से शाहरुख खान की कोई movie रिलीज नहीं हो रही | वल्कि जो पोस्टर सोशल मीडिया पर दौड़ मार रहा है | वह शाहरुख़ खान के फैन ने बनाया है | यह पोस्टर youtube पर उपलब्ध है | जिसमे लिखा है की यह ट्रेलर केवल इंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है | वीडियो में शाहरुख़ खान की कई वीडियो से क्लिप को काट कर बनाया गया है | 

यह भी पढ़िए 



No comments:

Post a Comment

आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation