african swine flu detected in assam |
देश में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का पहला मामल असम ( Assam ) से आया है| जहाँ 2500 सूअर ( Pig ) इस फ्लू की बजह से मर चुके है | आसाम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ( Atul Bora ) का कहना है, कि बीमारी को आगे बड़ने से रोकने के लिए संभावित कदम उठाये जा रहे हैं |
यह पढ़िए -
- आखिर क्यों कोरोना वायरस ( Coronavirus )की जाँच छिपाना चाहता है चीन ?
- Youtube से पैसे कमाने का आसान तरीका क्या है ?
कैसे फैलता है अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ?
जिस तरह कोरोना वायरस ( Coronavirus ) आपके छींकने और खांसने से कोरोना के कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के अंदर स्वांसन नाली के द्वारा प्रवेश करते है | इसी तरह अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ( African Swine Flu ) का संक्रमण सूअर के मांस, खून,टिश्यू और लार से फैलता है | पशुपालन मंत्री अतुल बोरा के अनुशार सूअरों के एक दूसरे के सम्पर्क में आने से रोका जाये |
भारत में कब आया अफ्रीकन स्वाइन फ्लू ?
पिछले साल अप्रैल में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू चीन के रास्ते भारत के अरुणाचल प्रदेश में आया था | इसके बाद उसने असम में आवारा पशुओं को संक्रमण का शिकर बनाना शुरू कर दिया | बताया जा रहा है की यह वायरस मनुष्य के द्वारा पशुओं में फ़ैल रहा है | लेकिन यह भी दावा किया जा रहा की इससे मनुष्यों ( Humen ) को कोई खतरा नहीं है |
No comments:
Post a Comment
आप हमें आपके विचार लिख सकते हैं | आपके दिए गए सुझाव हमारे लिए आवश्यक हैं | Google news पर Update पाने के लिए हमें follow करें - Our Nation